Home » » 15000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया मेँ आवेदन पत्र मेँ गलती सुधारने का विकल्प अभी तक उपलब्ध नहीँ

15000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया मेँ आवेदन पत्र मेँ गलती सुधारने का विकल्प अभी तक उपलब्ध नहीँ

बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयोँ मेँ 9 दिसंबर 2014 को जारी शासनादेश के अनुसार 15000 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियोँ को आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2015 निर्धारित की गई थी तथा आवेदन पत्र मेँ संशोधन करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी से 10 फरवरी निर्धारित की गई थी। इस प्रक्रिया के अंतर्गत अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र मेँ संशोधन का अवसर अभी तक प्राप्त नहीँ हुआ है अर्थात् आवेदको को अभी तक बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.upbasicedu.gov.in पर लिंक नहीँ प्राप्त हुआ है। कुछ आवेदक इस संबंध मेँ जानकारी प्राप्त करने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिंह के पास गए परन्तु अवकाश के चलते उन्हें कोई भी जानकारी प्राप्त नहीँ हो पाई है। कुछ विश्वतसूत्रों की जानकारी के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया मेँ डी.एड  वालों  को अवसर देने के संबंध मेँ कोर्ट के आदेश को लेकर अधिकारीगण विचार कर रहे हैं। क्योंकि यह भर्ती बीटीसी,विशिष्ट बीटीसी अवं उर्दूबीटीसी प्रशिक्षित तथा टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियोँ के लिए आरंभ की गई थी इस कारण से अभी तक अभ्यर्थियों को संशोधन का अवसर नहीँ दिया गया है।

1 comments:

  1. Mere pass registration no. Hai mai apni 15000 sahaayak adhyapakon bharti ki online avedan ptra check karna chahti hu kaise karu

    ReplyDelete

Popular Updates