Home » » टीईटी 2011 के प्रमाणपत्रों की एससीईआरटी ने जांच के कड़े निर्देश दिए

टीईटी 2011 के प्रमाणपत्रों की एससीईआरटी ने जांच के कड़े निर्देश दिए

 प्राथमिक विद्यालयोँ मेँ 72825 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत टीईटी 2011 के प्रमाण पत्र की जाँच विशेष रुप से कराई जाएगी।नकली प्रमाणपत्र पाए जाने पर उस अभ्यर्थी  के खिलाफ कराई जाएगी और नियुक्ति पत्र भी नहीँ दिया जायेगा।राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवँ प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने इस मामले मेँ सभी जनपदोँ के बेसिक शिक्षा अधिकारियोँ को कड़े निर्देश दिए है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवँ प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक के अनुसार प्रदेश मेँ अब तक तक़रीबन 906 ऐसे अभ्यर्थी पाए गए हैं जिनके प्रमाण पत्र संदिग्ध हैं। इसकी लिस्ट सभी जनपदो को भेजी दी गई है। जिसमेँ अलीगढ,इलाहाबाद मेँ 4-4, आगरा मेँ 3,आजमगढ मेँ 175, बलरामपुर मेँ 235, हरदोई मेँ 148, श्रावस्ती मेँ 144, बहराइच में 13, बंदायू  में 13, एटा में 4, ग़ाज़ीपुर 63 के साथ ही सीतापुर,कौशांबी,सहारनपुर ,प्रतापगढ,लखीमपुर तथा कन्नौज के भी अभ्यर्थी शामिल हैं।
      वहीं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवँ प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने अलीगढ कार्यालय मेँ लगी आग को भी इसी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत मानते हुए इसकी जांच के कड़े निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक ने इस पूरे मामले की जांच की रिपोर्ट जल्द से जल्द मांगी है।
            72825 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के द्वितीय चरण मेँ नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया 5 फरवरी तक पूर्ण की जानी है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवँ प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी)  भर्ती प्रक्रिया पूरी करने से पहले टीईटी 2011 के प्रमाणपत्रों को ऑनलाइन कराते हुए सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियोँ को निर्देश दिए है कि नियुक्ति पत्र देने से पहले इसके मिलान मेँ सावधानी बरते तथा संदिग्ध अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र जारी ना करेँ और उसके खिलाफ उचित कार्यवाही करेँ। 

0 comments:

Post a Comment

Popular Updates