बीटीसी ( BTC 2012) के सैकड़ों प्रशिक्षुओं को 15000 सहायक अध्यापकों की भर्ती का शासनादेश जारी होने के बावजूद इससे बाहर हो जाएंगे । उनके अनुसार 2014 से आयु गणना किये जाने की वजह से उन्हें इस समस्या से जूझना पड़ रहा है । ऐसे प्रशिक्षुओं ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा के सचिव को ज्ञापन सौपा है । ऐसे प्रशिक्षुओं का कहना है कि 15000 शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा
अध्यापक नियमावली के अन्तर्गत की जा रही है । नियमावली मे 30 मई 2014 को हुए संशोधन के अनुरूप इस भर्ती के लिए आयु का आकलन 2015 से किया जाना चाहिए । प्रशिक्षुओं के अनुसार 2014 से आयु का आकलन होने के कारण उन्हें 15000 सहायक अध्यापक की भर्ती मे मौका नहीं मिल पा रहा है । प्रशिक्षुओं ने ज्ञापन मे यह भी बताया कि बीटीसी ( BTC 2010, 2011 ) बैच के उम्र का आकलन प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद किया गया । इसलिए बीटीसी ( BTC 2012 ) बैच के आयु की गणना प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद किया ही किया जाना चाहिए ।
0 comments:
Post a Comment