Home » » B. Ed 72825 Teachers Recruitment : Fourth Counselling Canceled

B. Ed 72825 Teachers Recruitment : Fourth Counselling Canceled

एससीईआरटी(S.C.E.R.T) (राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ) ने 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया जिसके अन्तर्गत बी.एड. तथा टी.ई.टी.(B.ED. and T.E.T.) उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को लिया जा रहा हैं। इसके तीसरे चरण की काउंसलिंग पिछले माह में 5 नवम्बर से 13 नवम्बर तक हुई थी। इसके बावजूद 18000 पद खली रह गए। तत्पश्चात चौथे चरण की काउंसलिंग 2 जनवरी से 12 जनवरी के बीच कराने का निर्णय लिया गया । लेकिन एससीईआरटी (S.C.E.R.T) ने 2 जनवरी से 12 जनवरी के बीच होने वाली चौथे चरण की काउंसलिंग को स्थगित कर दिया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार पिछली तीन काउंसलिंग में चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र देने के बाद ही चौथे चरण की काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी।राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (S.C.E.R.T) के निदेशक सवेंद्र विक्रम सिंह ने यह जानकारी दी कि चौथे चरण की काउंसलिंग तत्काल स्थगित करने का निर्णय लिया गया हैं। इस निर्णय से अभ्यार्थियों को बहुत निराशा हुई है।

Update:   बीएड 72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए चौथी काउंसिलिंग जल्द ही शुरू होगी ।

0 comments:

Post a Comment

Popular Updates