बीएड 72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए चौथी काउंसिलिंग जल्द ही शुरू होगी ।
परिषदीय विद्यालयों में 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत तीन काउंसलिंग होने के बाद अभी 18000 पद रिक्त हैं। जिसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद (S.C.E.R.T ) ने चौथे चरण की काउंसलिंग का निर्णय लिया। इस काउंसलिंग की तारीख काफी पहले तय हो चुकी थी (2 जनवरी से 13) लेकिन अकस्मात् काउंसलिंग को स्थगित करना पड़ा। कुछ विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार तैयारियों में कमी के चलते चौथे चरण की काउंसलिंग को आखिरी समय में गुरुवार को स्थगित करना पड़ा। जैसा की पता चला है कि राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद (S.C.E.R.T ) ने नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (N.I.C.) को तीन चरणो की काउंसलिंग से जुड़ीं सूचना और ब्यौरा बहुत देर से दिया।
राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद (S.C.E.R.T ) ने आगरा ,महोबा और गौतमबुद्धनगर जैसे जिलो का ब्यौरा नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (N.I.C.) को गुरुवार को ही उपलब्ध कराया। इस ब्यौरे के अनुसार चौथे चरण की काउंसलिंग के लिए कटऑफ मेरिट तैयार करने में नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (N.I.C.) को डाटा प्रोसेसिंग में समय लगता हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (D.I.E.T. ) पर काउंसलिंग करा पाने में असमर्थ थे। सुप्रीम कोर्ट ने 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थियों को छह सप्ताह में नियुक्ति पत्र जारी करने का समय दिया है। यह समयावधि 31 जनवरी को समाप्त हो रही है।सुप्रीमकोर्ट के अंतरिम आदेश के पश्चात निश्चित समय सीमा में भर्ती प्रक्रिया को पूरा कराना अतिआवश्यक एवं अत्यंत चुनौतीपूर्ण हो गया है। राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद (S.C.E.R.T ) के निदेशक सवेंद्र विक्रम सिंह के' अनुसार चौथे चरण के काउंसलिंग की उचित तैयारी ना होने के कारण काउंसलिंग स्थगित कर दी गयी। उनके अनुसार अगली तारीख जल्द ही तय कर दी जाएगी।
0 comments:
Post a Comment