Home » » 72825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया मेँ चयनित प्रशिक्षु शिक्षको के इंतजार की घडिय़ाँ समाप्त कल मिलेंगे नियुक्ति पत्र

72825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया मेँ चयनित प्रशिक्षु शिक्षको के इंतजार की घडिय़ाँ समाप्त कल मिलेंगे नियुक्ति पत्र

परिषदीय प्राथमिक विद्यालयोँ मेँ 72825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया मेँ प्रशिक्षु शिक्षक जो पिछले तीन काउंसलिंग  चयनित  हुए हैं  उनको बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र दिए  जाएंगे। 72825 प्रशिक्षु शिक्षको के इंतजार की घडिय़ाँ अब खत्म होने वाली हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवँ प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार 30 जनवरी 2015 से पहले ही चयनित अभ्यर्थियोँ को नियुक्ति पत्र देने का निर्णय लिया है।यह नियुक्ति पत्र अभ्यार्थियोँ को 19 जनवरी को मिलेगा। नियुक्तिपत्र का प्रारुप राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवँ प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने समस्त  जिलों  के  बेसिक शिक्षा अधिकारियोँ को भेजने के साथ ही रविवार की शाम तक नियुक्ति पत्र दिए  जाने की हर हाल मेँ तैयारी करने का निर्देश दिया है। इस नियुक्ति पत्र मेँ केवल चयनित अभ्यर्थी का  नाम तथा जिला भरा जाएगा। कई जिलो के जिला शिक्षा एवं  प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्यों ने चयनित अभ्यार्थियोँ की लिस्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को नहीँ उपलब्ध कराई है। जिसकी शिकायत राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवँ प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) से की गई है।   प्रशिक्षु शिक्षको को सोमवार को नियुक्ति पत्र देने हैं । इसके लिएराज्य शैक्षिक अनुसंधान एवँ प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने बेसिक शिक्षा अधिकारियोँ को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैँ। जिन जिलो मेँ सर्वाधिक पद  हैं वहाँ किसी बड़े स्थान  पर चयनित अभ्यर्थियों  को बुलाकर नियुक्ति पत्र बाटें जा सकती हैं।   गोंडा के टामसन इंटर कॉलेज मेँ सोमवार सुबह 10 बजे से नियुक्ति पत्र बांटने कार्यक्रम रखा गया है।इसी तरह अन्य जिलों की तैयारी है। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती मेँ सर्वाधिक मारामारी वहाँ होगी जहाँ अधिक पद जैसे कि सीतापुर,लखीमपुर खीरी मेँ 6000,गोंडा मेँ 4000, बहराइच,कुशीनगर मेँ 3600,3600 प्रशिक्षु शिक्षक पद हैं।  इसी तरह सिद्धार्थ नगर में 2000,गाजीपुर मेँ 2400,महराजगंज एवं आजमगढ मे 2500,2500,शाहजहांपुर मेँ 2800  हरदोई मेँ 3000 पद हैं ।

0 comments:

Post a Comment

Popular Updates