बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार परिषदीय प्राथमिक विद्यालयोँ मेँ 72825 अध्यापकोँ के चयन की प्रक्रिया के पहले पद वृद्धि की कार्यवाही जल्द पूर्ण कराने के संदर्भ मेँ जारी निर्देश
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के सचिव संजय सिंह के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, जारी निर्देश निम्नवत है :-
सचिव,
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद,
इलाहाबाद।
सेवा मेँ,
मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक)
उत्तर प्रदेश
पत्रांक - बे.शि.प. / 14193- 284 /2014-15 दिनांक- 17/01/1 5
विषय- परिषदीय विद्यालयोँ मेँ कार्यरत शिक्षकोँ की पदोन्नति किये जाने के संबंध मेँ
महोदय,
उपर्युक्त विषय के संदर्भ मेँ आप अवगत हैं कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालयोँ मेँ 72825 प्रशिक्षु शिक्षको के चयन प्रक्रिया वर्तमान मेँ गतिमान हैं जिनकी नियुक्ति माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार शीघ्र की की जानी है। ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि पहले परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयोँ में प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय एवं सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय के पदो पर पदोन्नति की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाएं,जिससे रिक्त होने वाले पदोँ पर 72,825 प्रशिक्षु शिक्षको की नियुक्ति की कार्यवाही पूर्ण की जा सके।
इस संबंध मेँ आप को आदेशित किया जाता है कि अपने मंडल के अधीन जनपदो मेँ प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय के पदोँ पर पदोन्नति की कार्यवाही प्रत्येक दशा में 23 जनवरी 2015 तक अनिवार्य रुप से पूर्ण करते हुए सूचना परिषद कार्यालय को ईमेल/फैक्स के माध्यम से दिनांक 24.01.2015 तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेँ। ध्यान रहे कि इस संबंध मेँ किसी भी प्रकार का विलम्ब कदापि क्षम्य न होगा।
भवदीय
(संजय सिंह)
सचिव
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद
पृ.सं. बे.शि.प./14193-284 2014 -2015 तददिनाँक -
प्रतिलिपि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उत्तर प्रदेश के इस निर्देश साथ प्रेषित कि पदोन्नति की प्रक्रिया प्रत्येक दशा में 23 जनवरी 2015 तक पूर्ण करते हुए सूचना मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) के माध्यम से परिषद कार्यालय को उपलब्ध कराए।
(संजय सिंह)
सचिव
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के सचिव संजय सिंह के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, जारी निर्देश निम्नवत है :-
सचिव,
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद,
इलाहाबाद।
सेवा मेँ,
मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक)
उत्तर प्रदेश
पत्रांक - बे.शि.प. / 14193- 284 /2014-15 दिनांक- 17/01/1 5
विषय- परिषदीय विद्यालयोँ मेँ कार्यरत शिक्षकोँ की पदोन्नति किये जाने के संबंध मेँ
महोदय,
उपर्युक्त विषय के संदर्भ मेँ आप अवगत हैं कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालयोँ मेँ 72825 प्रशिक्षु शिक्षको के चयन प्रक्रिया वर्तमान मेँ गतिमान हैं जिनकी नियुक्ति माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार शीघ्र की की जानी है। ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि पहले परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयोँ में प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय एवं सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय के पदो पर पदोन्नति की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाएं,जिससे रिक्त होने वाले पदोँ पर 72,825 प्रशिक्षु शिक्षको की नियुक्ति की कार्यवाही पूर्ण की जा सके।
इस संबंध मेँ आप को आदेशित किया जाता है कि अपने मंडल के अधीन जनपदो मेँ प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय के पदोँ पर पदोन्नति की कार्यवाही प्रत्येक दशा में 23 जनवरी 2015 तक अनिवार्य रुप से पूर्ण करते हुए सूचना परिषद कार्यालय को ईमेल/फैक्स के माध्यम से दिनांक 24.01.2015 तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेँ। ध्यान रहे कि इस संबंध मेँ किसी भी प्रकार का विलम्ब कदापि क्षम्य न होगा।
भवदीय
(संजय सिंह)
सचिव
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद
पृ.सं. बे.शि.प./14193-284 2014 -2015 तददिनाँक -
प्रतिलिपि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उत्तर प्रदेश के इस निर्देश साथ प्रेषित कि पदोन्नति की प्रक्रिया प्रत्येक दशा में 23 जनवरी 2015 तक पूर्ण करते हुए सूचना मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) के माध्यम से परिषद कार्यालय को उपलब्ध कराए।
(संजय सिंह)
सचिव
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद
0 comments:
Post a Comment