Home » » 72825 प्रशिक्षु शिक्षक परिषदीय प्राथमिक विद्यालय तैनाती हेतु नियुक्ति पत्र लिखते समय केवल स्व प्रमाणित शपथ पत्र जमा करेँ

72825 प्रशिक्षु शिक्षक परिषदीय प्राथमिक विद्यालय तैनाती हेतु नियुक्ति पत्र लिखते समय केवल स्व प्रमाणित शपथ पत्र जमा करेँ


                                   केवल स्वप्रमाणित शपथ पत्र जमा करेँ
                             प्रशिक्षु शिक्षक आप बंदी के विद्यालय तैनाती
सेवा मेँ,
श्रीमान,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/नियुक्ति प्राधिकारी   
जनपद.....................
मेँ.........................                                                                                       
पुत्र/पुत्री......................
निवासी-ग्राम/मो./वार्ड.............................
थाना......................................................
परगना/तहसील.........................................
जनपद..............................
लिंग...................................
जाति.................................
वर्ग.....................................
 फोटो 


शपथ पूर्व बयान करता/करती हूँ-
1. यह कि मुझे संघ सरकार या किसी राज्य सरकार या किसी स्थानीय प्राधिकारी या संघ सरकार या किसी राज्य सरकार के स्वामित्वाधीन या नियंत्रणाधीन किसी निगम या निकाय द्वारा पदयुचत नहीँ किया गया है तथा नैतिक अधमता अथवा अन्य  किसी अपराध के लिए दोषी सिद्ध नहीँ हूँ ।
2. यह कि मेरे द्वारा प्रशिक्षु सहायक अध्यापक/अध्यापिका पद पर नियुक्ति हेतु उपलब्ध कराए गए सभी अंक पत्र/ प्रमाणपत्र पूर्णतया सत्य है तथा कोई भी तथ्य छिपाया नहीँ गया है ।
3. यह की भविष्य मेँ यदि मेरे द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण,प्रमाण पत्र आदि सत्य नहीँ पाए जाते हैं तो चयन/नियुक्ति जांच के दौरान कोई सूचना गलत/कूटरचित/त्रुटिपूर्ण सिद्ध होते है तो मेरा पद हेतु अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाए। 
4.  यह की उपरोक्त क्रम  मेरे खिलाफ विभाग द्वारा की जाने वाली वैधानिक कार्यवाही मुझे मान्य होगी तथा इस क्रम में न्यायालय मेँ कोई वाद दायर नहीँ करुंगा/करुंगी। 


शपथकर्ता / शपथकर्ती के हस्ताक्षर.......................
टी.ई.टी अनुक्रमांक...................................
कंप्यूटर आई.डी. .....................
कंट्रोल नंबर.............................
मोबाइल नंबर.................................

0 comments:

Post a Comment

Popular Updates