श्रीमती नीना श्रीवास्तव सचिव कार्यालय सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश 32 एलनगंज इलाहाबाद द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बी.टी.सी प्रशिक्षण 2013 की प्रशिक्षण चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले व दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया के बाद सभी जिला शिक्षा एवँ प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य के द्वारा प्राप्त हुई सूचना के अनुसार प्रदेश के जिला शिक्षा एवँ प्रशिक्षण संस्थान एवम प्राइवेट कॉलेज की फ्री एवँ पेड सीटो की क्रमशः वर्ग एवम श्रेणी के आधार पर लगभग 11 हजार रिक्त सीटो के सापेक्ष कार्यवाही की जानी
हैं । इस कार्यवाही के अंतर्गत अभ्यर्थियोँ को http://upbasiceduboard.gov.in की वेबसाइट के माध्यम से अधिकतम 10 जनपदों के विकल्प भरने के लिए दिनांक 21 जनवरी 2015 दोपहर से 29 जनवरी 2015 को शाम 6.00 बजे तक का समय दिया गया है। जिला स्तर पर वर्ग और श्रेणी के आधार पर खाली सीटो पर अद्यतन स्थिति दी गई वेबसाइट पर अपलोड है । जिसमें कभी भी परिवर्तन किए जा सकते हैं । इस वेबसाइट पर काउंसलिंग मेँ चयनित अभ्यर्थियोँ की सूची अपलोड इस लिस्ट मेँ नाम होने पर चयनित अभ्यर्थी पदो के विकल्प भरने हेतु संबंधित गृह जनपद के जिला शिक्षा एवँ प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से विकल्प भरने के लिए नेशनल इंफॉर्मेटिक सेंटर (N.I.C.) उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा उपलब्ध कराया गया विशेष कोड प्राप्त करेँ। इस कोड के माध्यम से ही विकल्प भरें जा सकेंगे । पूर्व मेँ जारी किए गए कोड निष्क्रिय हो गए हैं । विकल्प भरने के लिए बी.टी.सी. प्रशिक्षण 2013 मेँ पहली काउंसलिंग के लिए निकाली गई लिस्ट मेँ चयनित अभ्यर्थी जिनका अद्यतन प्रवेश नहीँ हुआ है तथा बीटीसी 2013 मेँ खाली सीटो के सापेक्ष दूसरी काउंसलिंग मेँ चयनित अभ्यर्थी जिनका प्रवेश नहीँ हुआ और सूची मेँ नाम है ये अभ्यर्थी ही भाग ले पाएंगे। प्रवेश प्रक्रिया के पूर्व मेँ यह पता चला हैं जितनी सीटेँ उपलब्ध हैँ उनकी संख्या के समान अभ्यर्थियों से विकल्प लेने पर सीटेँ रिक्त रह जाती हैँ इसलिए इस बार अधिक संख्या मेँ अभ्यर्थियोँ से विकल्प भराया जा रहा है। लेकिन खाली सीटो के सापेक्ष वर्ग एवम श्रेणी मेँ उपलब्ध आरक्षण नियमों के अनुसार मेरिट के अवरोही क्रम मेँ ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। विकल्प भरने का यह मतलब नहीँ होगा कि उनका चयन प्रशिक्षण हेतु किया जाएगा। बी.टी.सी प्रशिक्षण 2013 कि खाली हुई 11000 सीटो पर प्रवेश के लिए बुधवार से वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in खोली जाएगी। वेबसाइट पर जिलेवार सरकारी,प्राइवेट, वर्गवार,श्रेणीवार सीटो का विवरण उपलब्ध रहेगा। इसे देख कर अभ्यर्थी अपना विकल्प भर सकते हैं। इसके लिए जिन अभ्यर्थियों ने पहली काउंसलिंग करवाली है लेकिन उनका प्रवेश नहीँ हो पाया है वो भी भाग ले सकेंगे साथ ही दूसरी काउंसलिंग करवाने वाले अभ्यर्थी भी इस काउंसलिंग मेँ भाग ले पाएंगे काउंसलिंग के अभ्यर्थियोँ की सूची वेबसाइट अपलोड है ।
हैं । इस कार्यवाही के अंतर्गत अभ्यर्थियोँ को http://upbasiceduboard.gov.in की वेबसाइट के माध्यम से अधिकतम 10 जनपदों के विकल्प भरने के लिए दिनांक 21 जनवरी 2015 दोपहर से 29 जनवरी 2015 को शाम 6.00 बजे तक का समय दिया गया है। जिला स्तर पर वर्ग और श्रेणी के आधार पर खाली सीटो पर अद्यतन स्थिति दी गई वेबसाइट पर अपलोड है । जिसमें कभी भी परिवर्तन किए जा सकते हैं । इस वेबसाइट पर काउंसलिंग मेँ चयनित अभ्यर्थियोँ की सूची अपलोड इस लिस्ट मेँ नाम होने पर चयनित अभ्यर्थी पदो के विकल्प भरने हेतु संबंधित गृह जनपद के जिला शिक्षा एवँ प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से विकल्प भरने के लिए नेशनल इंफॉर्मेटिक सेंटर (N.I.C.) उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा उपलब्ध कराया गया विशेष कोड प्राप्त करेँ। इस कोड के माध्यम से ही विकल्प भरें जा सकेंगे । पूर्व मेँ जारी किए गए कोड निष्क्रिय हो गए हैं । विकल्प भरने के लिए बी.टी.सी. प्रशिक्षण 2013 मेँ पहली काउंसलिंग के लिए निकाली गई लिस्ट मेँ चयनित अभ्यर्थी जिनका अद्यतन प्रवेश नहीँ हुआ है तथा बीटीसी 2013 मेँ खाली सीटो के सापेक्ष दूसरी काउंसलिंग मेँ चयनित अभ्यर्थी जिनका प्रवेश नहीँ हुआ और सूची मेँ नाम है ये अभ्यर्थी ही भाग ले पाएंगे। प्रवेश प्रक्रिया के पूर्व मेँ यह पता चला हैं जितनी सीटेँ उपलब्ध हैँ उनकी संख्या के समान अभ्यर्थियों से विकल्प लेने पर सीटेँ रिक्त रह जाती हैँ इसलिए इस बार अधिक संख्या मेँ अभ्यर्थियोँ से विकल्प भराया जा रहा है। लेकिन खाली सीटो के सापेक्ष वर्ग एवम श्रेणी मेँ उपलब्ध आरक्षण नियमों के अनुसार मेरिट के अवरोही क्रम मेँ ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। विकल्प भरने का यह मतलब नहीँ होगा कि उनका चयन प्रशिक्षण हेतु किया जाएगा। बी.टी.सी प्रशिक्षण 2013 कि खाली हुई 11000 सीटो पर प्रवेश के लिए बुधवार से वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in खोली जाएगी। वेबसाइट पर जिलेवार सरकारी,प्राइवेट, वर्गवार,श्रेणीवार सीटो का विवरण उपलब्ध रहेगा। इसे देख कर अभ्यर्थी अपना विकल्प भर सकते हैं। इसके लिए जिन अभ्यर्थियों ने पहली काउंसलिंग करवाली है लेकिन उनका प्रवेश नहीँ हो पाया है वो भी भाग ले सकेंगे साथ ही दूसरी काउंसलिंग करवाने वाले अभ्यर्थी भी इस काउंसलिंग मेँ भाग ले पाएंगे काउंसलिंग के अभ्यर्थियोँ की सूची वेबसाइट अपलोड है ।
0 comments:
Post a Comment